Upcoming IPO: स्विगी-हुंडई ही नहीं आने वाले हैं 3 और बड़े IPO, SBI ने दिखाई हरी झंडी, जानें कब मिलेगा मौका
Upcoming IPO In Festive Season: फूड और किराना डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ साइज 10,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इसे भी 24 सितंबर को सेबी की मंजूरी मिल गई थी। सोमवार को सेबी के अपडेट के अनुसार, स्विगी ने जुलाई में IPO के लिए आवेदन किया था।
आने वाले हैं कई IPO
मुख्य बातें
- आने वाले हैं कई IPO
- पैसा रखें तैयार
- स्विगी-हुंडई के इश्यू शामिल
Upcoming IPO In Festive Season: फेस्टिव सीजन में शेयर बाजार में कई IPO आ सकते हैं। हाल ही में विशाल मेगा मार्ट, हुंडई मोटरइंडिया लिमिटेड, स्विगी जैसी बड़ी कंपनियों को IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। इनके अलावा अक्षय ऊर्जा फर्म एसीएमई सोलर होल्डिंग्स और पैकेजिंग उपकरण निर्माता ममता मशीनरी को भी IPO लाने के लिए सेबी ने मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें -
भारत का सबसे बड़ा PO
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटरइंडिया लिमिटेड को 24 सितंबर, 2024 को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी। ये आईपीओ के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
स्विगी का IPO
फूड और किराना डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ साइज 10,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इसे भी 24 सितंबर को सेबी की मंजूरी मिल गई थी। सोमवार को सेबी के अपडेट के अनुसार, स्विगी ने जुलाई में IPO के लिए आवेदन किया था।।
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का IPO
सेबी के पास फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, गुरुग्राम स्थित ACME सोलर होल्डिंग्स होल्डिंग्स का IPO 3,000 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 2000 करोड़ रु के नए इक्विटी शेयर और 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे।
ममता मशीनरी का IPO
गुजरात स्थित ममता मशीनरी भी IPO लाएगी। इसे भी सेबी से मंजूरी मिल गई है। इसके आईपीओ में प्रमोटर 73.82 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited