Upcoming IPO: स्विगी-हुंडई ही नहीं आने वाले हैं 3 और बड़े IPO, SBI ने दिखाई हरी झंडी, जानें कब मिलेगा मौका

Upcoming IPO In Festive Season: फूड और किराना डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ साइज 10,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इसे भी 24 सितंबर को सेबी की मंजूरी मिल गई थी। सोमवार को सेबी के अपडेट के अनुसार, स्विगी ने जुलाई में IPO के लिए आवेदन किया था।

आने वाले हैं कई IPO

मुख्य बातें
  • आने वाले हैं कई IPO
  • पैसा रखें तैयार
  • स्विगी-हुंडई के इश्यू शामिल

Upcoming IPO In Festive Season: फेस्टिव सीजन में शेयर बाजार में कई IPO आ सकते हैं। हाल ही में विशाल मेगा मार्ट, हुंडई मोटरइंडिया लिमिटेड, स्विगी जैसी बड़ी कंपनियों को IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। इनके अलावा अक्षय ऊर्जा फर्म एसीएमई सोलर होल्डिंग्स और पैकेजिंग उपकरण निर्माता ममता मशीनरी को भी IPO लाने के लिए सेबी ने मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें -

भारत का सबसे बड़ा PO

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटरइंडिया लिमिटेड को 24 सितंबर, 2024 को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी। ये आईपीओ के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
End Of Feed