Upcoming IPO: जून में आएंगे कई IPO, अगले हफ्ते खुलेंगे 3 पब्लिक इश्यू, चेक करें सभी की डिटेल

Upcoming IPO In June: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 03 जून को खुलकर 05 जून को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 10 जून को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 129-136 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रु जुटाएगी।

जून में आएंगे कई IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO
  • दो होंगे एसएमई IPO
  • जून में कई आईपीओ आने की उम्मीद

Upcoming IPO In June: जून में कई IPO इश्यू शेयर बाजार में आएंगे। इनमें से कुछ अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं। वहीं कुछ आईपीओ पहले से खुले हैं, जिनमें जून में भी निवेश का मौका मिलेगा। अगले हफ्ते शेयर बाजार में जो आईपीओ आएंगे, उनमें क्रोनॉक्स लैब साइंसेज (Kronox Lab Sciences), मैजेंटा लाइफकेयर (Magenta Lifecare) और सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (Sattrix Information Security) शामिल हैं। इनमें क्रोनॉक्स लैब एक मेनबोर्ड का आईपीओ है, जबकि मैजेंटा लाइफकेयर और सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन एसएमई आईपीओ हैं। बाकी 3 आईपीओ जो खुले हुए हैं, उनमें एसोसिएटेड कोटर्स, एमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स और टीबीआई कॉर्न शामिल हैं। ये तीनों ही एसएमई आईपीओ हैं।

ये भी पढ़ें -

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 03 जून को खुलकर 05 जून को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 10 जून को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 129-136 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रु जुटाएगी। बता दें कि इसके आईपीओ में लॉट साइज 110 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 110 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed