अगले हफ्ते खुलेंगे 15 IPO, 25 सितंबर से मिलेगा निवेश का मौका, जानें प्राइस बैंड बाकी डिटेल
Upcoming IPO: अगले कारोबारी हफ्ते, जो कि 25 सितंबर से शुरू होगा, में 15 आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। इन आईपीओ इश्यू की शुरुआत सोमवार 25 सितंबर से हो जाएगी।
अगले हफ्ते खुलेंगे 15 आईपीओ इश्यू
- अगले हफ्ते खुलेंगे 15 आईपीओ
- 25 सितंबर से खुलेंगे ये आईपीओ
- 7 इश्यू 25 सितंबर को खुलेंगे
Upcoming IPO: अगले कारोबारी हफ्ते में 15 आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। इन आईपीओ इश्यू की शुरुआत सोमवार 25 सितंबर से हो जाएगी। इनमें 7 इश्यू 25 सितंबर, दो इश्यू 26 सितंबर, 5 आईपीओ इश्यू 27 सितंबर और एक इश्यू 29 सितंबर को खुलेगा। आगे जानिए सभी आईपीओ की डिटेल।
संबंधित खबरें
अपडेटर सर्विसेज (Updater Services)
इसका आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 280 रु से 300 रु का है। इश्यू साइज 640 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 50 शेयरों का है। लॉट साइज का मतलब है कि आप कम से कम 50 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अरबियन पेट्रोलियम (Arabian Petroleum)
इसका आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में शेयरों का प्राइस 70 है। इश्यू साइज 20.24 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 2000 शेयरों का है।
न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज (Newjaisa Technologies)
इसका आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 44 रु से 47 रु का है। इश्यू साइज 39.93 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 3000 शेयरों का है।
इंस्पायर फिल्म्स (Inspire Films)
इसका आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 56 रु से 59 रु का है। इश्यू साइज 21.23 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 2000 शेयरों का है।
साक्षी मेडटेक (Saakshi Medtech)
इसका आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 92 रु से 97 रु का है। इश्यू साइज 45.16 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 1200 शेयरों का है।
जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure)
इसका आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 113 रु से 119 रु का है। इश्यू साइज 2800 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 126 शेयरों का है।
डिजिकोर स्टूडियोज (Digikore Studios)
इसका आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 168 रु से 171 रु का है। इश्यू साइज 30.48 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 800 शेयरों का है।
सुनीता टूल्स (Sunita Tools)
इसका आईपीओ 26 से 28 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में शेयरों का प्राइस 145 रु का है। इश्यू साइज 22.04 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 1000 शेयरों का है।
गोयल सॉल्ट (Goyal Salt)
इसका आईपीओ 26 से 29 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 36 रु से 38 रु का है। इश्यू साइज 18.63 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 3000 शेयरों का है।
कोंटोर स्पेस (Kontor Space)
इसका आईपीओ 27 से 29 सितंबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में शेयरों का प्राइस 93 रु का है। इश्यू साइज 15.62 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 1200 शेयरों का है।
वहीं विनयास टेक्नोलॉजीज (Vinyas Innovative) का आईपीओ 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के लिए खुल सकता है। मगर अभी इसकी बाकी डिटेल सामने नहीं आई है।
ई-फैक्टर एक्सपीरियंसेज (E Factor Experiences)
इसका आईपीओ 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 71 रु से 75 रु का है। इश्यू साइज 25.92 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 1600 शेयरों का है।
वैलिएंट लेबोरेट्रीज (Valiant Laboratories)
इसका आईपीओ 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 133 रु से 140 रु का है। इश्यू साइज 152.46 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 105 शेयरों का है।
कैनेरिस ऑटोमैशंस (Canarys Automations)
इसका आईपीओ 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में प्राइस बैंड 29 रु से 31 रु का है। इश्यू साइज 47.03 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 4000 शेयरों का है।
विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स (Vishnusurya Projects)
इसका आईपीओ 29 सितंबर से 04 अक्टूबर तक के लिए खुलेगा। इश्यू में शेयरों का प्राइस 68 रु का है। इश्यू साइज 50 करोड़ रु है और आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 2000 शेयरों का है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited