Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहे 8 IPO, 11 मार्च से मिलेगा निवेश का मौका

Upcoming IPO: अगले कारोबारी हफ्ते में 8 आईपीओ खुलेंगे। इनमें 6 एसएमई आईपीओ होंगे, जबकि 2 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे। इनमें प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 11 मार्च से 13 मार्च तक के लिए खुलेगा।

अगले हफ्ते खुलेंगे 8 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 8 IPO
  • 6 एसएमई के आईपीओ होंगे
  • 2 आईपीओ होंगे मेनबोर्ड के

Upcoming IPO: अगले कारोबारी हफ्ते में 8 आईपीओ खुलेंगे। इनमें 6 एसएमई आईपीओ होंगे, जबकि 2 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे। अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ में प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स (Pratham EPC Projects), रॉयल सेंस (Royal Sense), पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज (Popular Vehicles & Services), सिग्नोरिया क्रिएशन (Signoria Creation), एवीपी इंफ्राकॉन (AVP Infracon), क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services), एनफ्यूज सॉल्यूशंस (Enfuse Solutions) और केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (KP Green Engineering) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स

ये एसएमई आईपीओ 11 मार्च से 13 मार्च तक के लिए खुलेगा। शेयर की लिस्टिंग 18 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 71-75 रु होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 36 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1600 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

End Of Feed