Upcoming IPO: दिवाली पर शेयर मार्केट में आएंगे करीब एक दर्जन IPO, टाटा टेक-ममाअर्थ समेत इन कंपनियों में होगा निवेश का मौका

Upcoming IPO During Festive Season: एक दर्जन कंपनियां आईपीओ (IPO) के जरिए 15,000 करोड़ रु से अधिक जुटाने के लिए तैयार हैं। कई कंपनियां दिवाली से पहले ही अपना इश्यू लेकर आ रही हैं।

Upcoming IPO During Festive Season

त्योहारी सीजन के दौरान आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • कई कंपनियों के आ रहे आईपीओ
  • टाटा टेक्नोलॉजीज और सेलो वर्ल्ड लिस्ट में शामिल
  • ममाअर्थ की पैरेंट कंपनी भी ला रही आईपीओ
Upcoming IPO During Festive Season: लगभग एक दर्जन कंपनियां आने वाले महीने में आईपीओ (IPO) के जरिए 15,000 करोड़ रु से अधिक जुटाने के लिए तैयार हैं। कई कंपनियां दिवाली (Diwali 2023) से पहले ही अपना इश्यू लेकर आ रही हैं। इस साल दिवाली 12 नवंबर को है।
सेलो वर्ल्ड (Cello World) और ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) ने पहले ही अपने आईपीओ की तारीखों की घोषणा कर दी है। वहीं टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), ममाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर, एएसके ऑटोमोटिव, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग जैसी कंपनियां भी पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में हैं।

कब आ सकता है टाटा टेक का आईपीओ

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में शेयर बाजार में आ सकता है, जिसका लोगों को काफी इंतजार है। होनासा कंज्यूमर का इश्यू 1,650 करोड़ रुपये का होगा और ये अगले सप्ताह आ सकता है। फेडबैंक फाइनेंशियल का आईपीओ अगले महीने आ सकता है।
इसी तरह प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज, जिसे पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर कहा जाता थआ, लगभग 1,200-1,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नवंबर में आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है।

अब तक कितने आईपीओ आए

2023 में अब तक, 36 कंपनियाँ आईपीओ लाई हैं। इन्होंने कुल मिलाकर 28,330 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 2022 में 40 कंपनियों ने 59,302 करोड़ रुपये जुटाए थे। 2023 में आए आईपीओ में से केवल दो अपने ऑफर मूल्य से नीचे कारोबार कर रहे हैं। चार कंपनियां (साइएंट डीएलएम, प्लाजा वायर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और सेंको गोल्ड) का प्राइस दोगुने से अधिक हो गया है। अन्य 14 कंपनियों ने 30% से 80% तक का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited