Upcoming IPO: दिवाली पर शेयर मार्केट में आएंगे करीब एक दर्जन IPO, टाटा टेक-ममाअर्थ समेत इन कंपनियों में होगा निवेश का मौका

Upcoming IPO During Festive Season: एक दर्जन कंपनियां आईपीओ (IPO) के जरिए 15,000 करोड़ रु से अधिक जुटाने के लिए तैयार हैं। कई कंपनियां दिवाली से पहले ही अपना इश्यू लेकर आ रही हैं।

त्योहारी सीजन के दौरान आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • कई कंपनियों के आ रहे आईपीओ
  • टाटा टेक्नोलॉजीज और सेलो वर्ल्ड लिस्ट में शामिल
  • ममाअर्थ की पैरेंट कंपनी भी ला रही आईपीओ
Upcoming IPO During Festive Season: लगभग एक दर्जन कंपनियां आने वाले महीने में आईपीओ (IPO) के जरिए 15,000 करोड़ रु से अधिक जुटाने के लिए तैयार हैं। कई कंपनियां दिवाली (Diwali 2023) से पहले ही अपना इश्यू लेकर आ रही हैं। इस साल दिवाली 12 नवंबर को है।
संबंधित खबरें
सेलो वर्ल्ड (Cello World) और ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) ने पहले ही अपने आईपीओ की तारीखों की घोषणा कर दी है। वहीं टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), ममाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर, एएसके ऑटोमोटिव, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग जैसी कंपनियां भी पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed