अगले हफ्ते खुलेंगे 6 IPO, रखें पूरी तैयारी, जानें कब-कब मिलेगा निवेश का मौका

Upcoming IPO: जब कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है तो पहले उसे आईपीओ लाना होता है, जिसके जरिए पब्लिक को शेयर बेचे जाते हैं। अब अगले कारोबारी हफ्ते में 6 आईपीओ (IPO) इश्यू आने वाले हैं।

अगले हफ्ते खुलेंगे 6 आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 6 IPO
  • दो इश्यू 12 सितंबर और दो 14 सितंबर को खुलेंगे
  • एक-एक इश्यू 13 और 15 सितंबर को खुलेगा

Upcoming IPO: जब कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है तो पहले उसे आईपीओ लाना होता है, जिसके जरिए पब्लिक को शेयर बेचे जाते हैं। अब अगले कारोबारी हफ्ते में 6 आईपीओ (IPO) इश्यू आने वाले हैं। इनमें चांवड़ा इंफ्रा (Chavda Infra), कुंदन एडिफिस (Kundan Edifice), आर आर काबेल (R R Kabel), ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services), सामही होटल्स (SAMHI Hotels) और सेलेकोर गैजेट्स (Cellecor Gadgets) शामिल हैं। आगे जानिए इन कंपनियों के आईपीओ की डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

चांवड़ा इंफ्रा

इस कंपनी का आईपीओ 12 सितंबर से 14 सितंबर तक के लिए खुलेगा। आईपीओ में शेयरों के लिए 60 रु से 65 रु तक का रेट हो सकता है। वहीं इसके आईपीओ का साइज 39.94 से 43.26 करोड़ रु तक हो सकता है। शेयरों का लॉट साइज 2000 शेयरों का होगा। यानी कम से कम 2000 और फिर से इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed