IPO Ahead: जुनिपर होटल्स समेत इन चार कंपनियों के आएंगे IPO, सेबी से मिली मंजूरी

Upcoming IPO: सेबी से निर्गम लाने की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में लॉजिस्टिक फर्म सीजे डार्कल (CJ Darcl IPO) लॉजिस्टिक्स और कृषि उपकरण विनिर्माता इंडो फार्म इक्विपमेंट भी शामिल हैं।

IPO Ahead: जुनिपर होटल्स समेत इन चार कंपनियों के आएंगे IPO, सेबी से मिली मंजूरी

Upcoming IPO: हयात ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels IPO ) और रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers IPO) समेत चार कंपनियों को बाजार नियामक सेबी ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी दे दी है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से निर्गम लाने की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में लॉजिस्टिक फर्म सीजे डार्कल (CJ Darcl IPO) लॉजिस्टिक्स और कृषि उपकरण विनिर्माता इंडो फार्म इक्विपमेंट भी शामिल हैं।

सेबी ने सोमवार को इन कंपनियों के आईपीओ प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की जानकारी दी। इन फर्मों ने सितंबर और अक्टूबर, 2023 के बीच सेबी के समक्ष आईपीओ दस्तावेज जमा किए थे। हालांकि, बाजार नियामक ने क्रोनॉक्स लैब साइंसेज और श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ प्रस्तावों को लौटा दिया है। इनके दस्तावेजों को लौटाने की कोई वजह नहीं बताई गई है।

दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, जुनिपर होटल्स के प्रस्तावित आईपीओ में 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। जुनिपर होटल्स का सह-स्वामित्व सराफ होटल्स लिमिटेड और टू सीज़ होल्डिंग्स लिमिटेड के पास है।

आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ में 430 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। आर्केड डेवलपर्स मुंबई में उपस्थिति के साथ तेजी से बढ़ रही रियल एस्टेट कंपनी है। सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स के निर्गम में 340 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के साथ प्रवर्तकों के पास मौजूद 54.31 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। वहीं इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 1.05 करोड़ नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तक के पास मौजूद 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited