LG ELectronics India IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और Innovision लाएंगी IPO, SEBI से मिल गयी मंजूरी
Innovision IPO, Upcoming IPO: दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड और मानव संसाधन एवं टोल प्लाजा मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर इनोविजन लिमिटेड को IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है।

आगामी आईपीओ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और इनोविजन
- दो और कंपनियों को IPO के लिए मंजूरी मिली
- LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और Innovision शामिल
- सेबी ने दिखाई दोनों कंपनियों को हरी झंडी
Innovision IPO, Upcoming IPO: दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड और मानव संसाधन एवं टोल प्लाजा मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर इनोविजन लिमिटेड को IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और इनोविजन ने सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए दिसंबर में दस्तावेज दाखिल किए थे। दोनों को क्रमशः 13 मार्च और 12 मार्च को नियामक से इसके लिए मंजूरी मिली।
ये भी पढ़ें -
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ की डिटेल
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की ओर से दाखिल दस्तावेज के अनुसार आईपीओ में कंपनी की पैरेंट कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर यानी अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने कुल इश्यू साइज का खुलासा नहीं किया, लेकिन मामले से परिचित लोगों ने आईपीओ का आकार 15,000 करोड़ रुपये आंका है।
इनोविजन आईपीओ की डिटेल
दूसरी ओर, इनोविजन के आईपीओ में 255 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स रणदीप हुंदल और उदय पाल सिंह 17.72 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचेंगे।
इस कंपनी का आईपीओ आवेदन हुआ रद्द
इस बीच, सेबी ने प्रौद्योगिकी आधारित इंजीनियरिंग सेवा एवं समाधान कंपनी नीलसॉफ्ट के आईपीओ के मसौदे को बिना कोई कारण बताये 10 मार्च को लौटा दिया। कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दिसंबर में दस्तावेज दाखिल किए थे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Foreign Exchange Reserves of India: 654.271 अरब डॉलर हो गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 30.5 करोड़ डॉलर का हुआ इजाफा

Jaggery Export From India: भारत ने दिखाई दरियादिली, मोहब्बत से दिया बांगलादेश की नफरत का जवाब, भेजा 30 मीट्रिक टन गुड़

PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी

DMart Shop: हर महीने 21 लाख का किराया चुकाएगी DMart, गाजियाबाद में इस जगह खुल रहा नया स्टोर

Misleading Content on Investing: भ्रामक सोशल मीडिया कंटेंट पर SEBI का कड़ा एक्शन, हटाए 70000 से ज्यादा पोस्ट-अकाउंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited