होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

LG ELectronics India IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और Innovision लाएंगी IPO, SEBI से मिल गयी मंजूरी

Innovision IPO, Upcoming IPO: दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड और मानव संसाधन एवं टोल प्लाजा मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर इनोविजन लिमिटेड को IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है।

upcoming ipo LG Electronics India and Innovisionupcoming ipo LG Electronics India and Innovisionupcoming ipo LG Electronics India and Innovision

आगामी आईपीओ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और इनोविजन

मुख्य बातें
  • दो और कंपनियों को IPO के लिए मंजूरी मिली
  • LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और Innovision शामिल
  • सेबी ने दिखाई दोनों कंपनियों को हरी झंडी

Innovision IPO, Upcoming IPO: दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड और मानव संसाधन एवं टोल प्लाजा मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर इनोविजन लिमिटेड को IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और इनोविजन ने सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए दिसंबर में दस्तावेज दाखिल किए थे। दोनों को क्रमशः 13 मार्च और 12 मार्च को नियामक से इसके लिए मंजूरी मिली।

ये भी पढ़ें -

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ की डिटेल

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की ओर से दाखिल दस्तावेज के अनुसार आईपीओ में कंपनी की पैरेंट कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर यानी अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने कुल इश्यू साइज का खुलासा नहीं किया, लेकिन मामले से परिचित लोगों ने आईपीओ का आकार 15,000 करोड़ रुपये आंका है।

End Of Feed