Upcoming IPO Listing: अगले हफ्ते 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, Waaree Energies कर सकती है वारे-न्यारे

Upcoming IPO Listing: अगले सप्ताह कोई नया आईपीओ नहीं खुलेगा। हालांकि दिवाली वाले हफ्ते में वारी एनर्जीज, दीपक बिल्डर्स और गोदावरी बायोरिफाइनरीज समेत 8 कंपनियों की लिस्टिंग शेयर बाजार में रौनक ला सकती हैं।

अगले सप्ताह 8 आईपीओ की लिस्टिंग होगी

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते 8 कंपनियों की लिस्टिंग
  • सोमवार से होगी शुरुआत
  • वारी एनर्जीज भी शामिल

Upcoming IPO Listing: अगले सप्ताह कोई नया आईपीओ नहीं खुलेगा। हालांकि दिवाली वाले हफ्ते में वारी एनर्जीज, दीपक बिल्डर्स और गोदावरी बायोरिफाइनरीज समेत 8 कंपनियों की लिस्टिंग शेयर बाजार में रौनक ला सकती हैं। वैसे आईपीओ की बात करें तो 26 कंपनियों को 72,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव के साथ SEBI की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा 55 और कंपनियाँ लगभग 89,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं और उन्हें सेबी की मंजूरी का इंतजार है। FY25 में अब तक, IPO के जरिए फंड जुटाने की राशि 1 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुँच गई है और मार्च 2025 के अंत तक इसके नए रिकॉर्ड पर पहुँचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

IPO (कंपनी का नाम)लिस्टिंग डेट
प्रीमियम प्लास्ट28 अक्टूबर
दीपक बिल्डर्स28 अक्टूबर
वारी एनर्जीज28 अक्टूबर
ओबीएससी परफेक्शन29 अक्टूबर
यूनाइटेड हीट ट्रांसफर29 अक्टूबर
डेनिश पावर29 अक्टूबर
गोदावरी बायोरिफाइनरीज30 अक्टूबर
उषा फाइनेंशियल सर्विसेज31 अक्टूबर
Waaree Energies IPO GMPवारी एनर्जीज के IPO को निवेशकों से जोरदार रेस्पॉन्स मिला और इसे 76 गुना आवेदन मिले। इस इश्यू ने 97 लाख आवेदन हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया और बजाज हाउसिंग फाइनेंस से आगे निकल गया।

अनलिस्टेड मार्केट में, कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से लगभग 100% जीएमपी पर कारोबार कर रहे हैं, जो 28 अक्टूबर की शुरुआत में मल्टीबैगर प्रॉफिट का संकेत दे रहे हैं।

End Of Feed