Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा केवल एक नया IPO, ग्रे-मार्केट में GMP मचा रहा तहलका, मिल गए शेयर तो हो जाएगी मौज

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते केवल एक आईपीओ खुलेगा। ये है डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Denta Water and Infra Solutions Limited IPO) का IPO इश्यू।

अगले हफ्ते खुलेगा एक IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते केवल एक आईपीओ खुलेगा
  • डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO आएगा
  • GMP चल रहा 145 रु

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते केवल एक आईपीओ खुलेगा। ये है डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Denta Water and Infra Solutions Limited IPO) का IPO इश्यू। कोई भी कंपनी जब शेयर बाजार में लिस्ट होने आती है तो उसे पहले आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाना होता है। इसके जरिए पब्लिक को शेयर बेचे जाते हैं। आगे जानिए डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ डिटेल।

ये भी पढ़ें -

Denta Water and Infra Solutions IPO Details

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 जनवरी को खुलेगा, जबकि 24 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 279-294 रु रखा गया है। आईपीओ का साइज 220.5 करोड़ रु है।

End Of Feed