Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे 4 IPO, चेक करें प्राइस बैंड, जानें कब खुलेगा कौन सा पब्लिक इश्यू

Upcoming IPO: अगले कारोबारी हफ्ते में कुल 4 IPO खुलेंगे। जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा, जबकि बाकी तीनों एसएमई आईपीओ हैं।

अगले हफ्ते आने वाले 4 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO
  • 3 आईपीओ होंगे SME
  • सिर्फ 1 होगा मेनबोर्ड का IPO

Upcoming IPO: अगले कारोबारी हफ्ते में कुल 4 IPO खुलेंगे। इनमें एक मेनबोर्ड का आईपीओ होगा, जबकि बाकी 3 आईपीओ एसएमई होंगे। जो आईपीओ अगले हफ्ते खुलेंगे, उनमें वर्या क्रिएशंस लिमिटेड, शिवम केमिकल्स लिमिटेड, जेएनके इंडिया लिमिटेड और एम्मफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड शामिल हैं। जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा, जबकि बाकी तीनों एसएमई आईपीओ हैं। आगे जानिए सभी आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

वर्या क्रिएशंस लिमिटेड

इसका आईपीओ 22 अप्रैल को खुलकर 25 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी की लिस्टिंग 30 अप्रैल को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 150 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 20.10 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 1000 शेयरों और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

End Of Feed