Upcoming IPO This Week: इस हफ्ते खुलेंगे Allied Blenders, Akiko global जैसे 10 IPO, मेनबोर्ड के 2 इश्यू, चेक करें सभी की डिटेल

Upcoming IPO This Week: अगले हफ्ते 10 आईपीओ (IPO) आएंगे। इनमें से 2 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि 8 आईपीओ एसएमई आईपीओ (SME IPO) होंगे।

Upcoming IPO Next Week

अगले सप्ताह आएंगे 10 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 10 IPO
  • 2 होंगे मेनबोर्ड के
  • 8 होंगे SME IPO
Upcoming IPO This Week: अगले हफ्ते 10 आईपीओ (IPO) आएंगे। इनमें से 2 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि 8 आईपीओ एसएमई आईपीओ (SME IPO) होंगे। इनमें विसामन ग्लोबल सेल्स, मेसन इंफ्राटेक, सिल्वन प्लाईबोर्ड, शिवालिक पावर कंट्रोल, पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स, डिवाइन पावर एनर्जी, अकीको ग्लोबल सर्विसेज, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, डिएनस्टेन टेक और व्रज आयरन एंड स्टील शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल।
ये भी पढ़ें -
IPO का नामकब खुलेगाकब बंद होगाप्राइस बैंडलॉट साइज (शेयर)कैटेगरी (मेनबोर्ड या एसएमई)
विसामन ग्लोबल सेल्स24 जून26 जून43 रु3000एसएमई
मेसन इंफ्राटेक24 जून26 जून62-64 रु2000एसएमई
सिल्वन प्लाईबोर्ड24 जून26 जून55 रु2000एसएमई
शिवालिक पावर कंट्रोल24 जून26 जून95-100 रु1200एसएमई
पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स25 जून27 जून162-171 रु800एसएमई
डिवाइन पावर एनर्जी25 जून27 जून36-40 रु3000एसएमई
अकीको ग्लोबल सर्विसेज25 जून27 जून73-77 रु1600एसएमई
एलाइड ब्लेंडर्स25 जून27 जून267-281 रु53मेनबोर्ड
डिएनस्टेन टेक26 जून28 जून95-100 रु1200एसएमई
व्रज आयरन एंड स्टील26 जून28 जून195-207 रु72मेनबोर्ड

क्या है आईपीओ की प्रोसेस

कोई कंपनी ये तय करती है वो आईपीओ लाएगी और स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी वे आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन करती है सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनियाँ आईपीओ लाती हैं।
आईपीओ के दो हिस्से होते हैं पहले हिस्से में इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एंकर निवेशकों यानी बड़ी कंपनियों आदि को) शेयर बेचती है फिर पब्लिक के आईपीओ खुलता है, जिसमें रिटेल, HNI आदि निवेशक आवेदन करते हैं सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी निवेशकों को शेयर आवंटित करती है और एक तय डेट पर कंपनी की लिस्टिंग हो जाती है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited