Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे 14 IPO, पैसा रखें तैयार, सबसे सस्ता शेयर होगा 36 रु का

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 14 आईपीओ आएंगे। ये आईपीओ 9 सितंबर से खुलना शुरू होंगे। इनमें अधिकतर एसएमई आईपीओ होंगे।

अगले हफ्ते आएंगे 14 आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते आएंगे 14 आईपीओ
  • अधिकतर होंगे एसएमई आईपीओ
  • कुछ मेनबोर्ड के आईपीओ शामिल

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 14 आईपीओ आएंगे। ये आईपीओ 9 सितंबर से खुलना शुरू होंगे। इनमें गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, क्रॉस लिमिटेड, आदित्य अल्ट्रा स्टील, टॉलिन्स टायर्स, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज, एसपीपी पॉलीमर, पी एन गाडगिल ज्वैलर्स, इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स, एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग, एनवायरोटेक सिस्टम्स और अर्केड डेवलपर्स शामिल हैं। इनमें से क्रॉस लिमिटेड, टॉलिन्स टायर्स, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, पी एन गाडगिल ज्वैलर्स और अर्केड डेवलपर्स के आईपीओ मेनबोर्ड के हैं, जबकि बाकी सभी आईपीओ इश्यू एसएमई कैटेगरी के हैं।

ये भी पढ़ें -

चेक करें सभी आईपीओ की डिटेल
IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
गजानंद इंटरनेशनल09 सितंबर11 सितंबर36 रु3000 शेयर
शेयर समाधान09 सितंबर11 सितंबर70-74 रु1600 शेयर
शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी09 सितंबर11 सितंबर113-119 रु1200 शेयर
क्रॉस लिमिटेड09 सितंबर11 सितंबर228-240 रु62 शेयर
आदित्य अल्ट्रा स्टील09 सितंबर11 सितंबर59-62 रु2000 शेयर
टॉलिन्स टायर्स09 सितंबर11 सितंबर215-226 रु66 शेयर
बजाज हाउसिंग फाइनेंस09 सितंबर11 सितंबर66-70 रु214 शेयर
ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज10 सितंबर12 सितंबर66-70 रु2000 शेयर
एसपीपी पॉलीमर10 सितंबर12 सितंबर59 रु2000 शेयर
पी एन गाडगिल ज्वैलर्स10 सितंबर12 सितंबर456-480 रु31 शेयर
इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स11 सितंबर13 सितंबर100 रु1200 शेयर
एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग11 सितंबर13 सितंबर90 रु1600 शेयर
एनवायरोटेक सिस्टम्स 13 सितंबर17 सितंबर53-56 रु2000 शेयर
अर्केड डेवलपर्स16 सितंबर19 सितंबरअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं

आईपीओ शेयर कौन खरीद सकता है

हर कोई हर आईपीओ में निवेश कर सकता है। एक आईपीओ में अलग-अलग कैटेगरी के निवेशकों के लिए कुछ शेयर रिजर्व होते हैं। जैसे कि रिटेल निवेशक, एंकर निवेशक, हाई नेटवर्थ वाले निवेशक, और बैंक या म्यूचुअल फंड जैसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं।

End Of Feed