Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे हुंडई समेत 3 IPO, SME कैटेगरी के होंगे दो इश्यू, चेक करें प्राइस बैंड-लॉट साइज

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 3 IPO खुलेंगे। इनमें हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के आईपीओ शामिल हैं। इनमें से हुंडई का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा, जबकि लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के आईपीओ एसएमई कैटेगरी के होंगे।

Upcoming IPO Next Week

अगले हफ्ते आएंगे 3 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO
  • दो होंगे एसएमई कैटेगरी के
  • एक होगा मेनबोर्ड का

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 3 IPO खुलेंगे। इनमें हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के आईपीओ शामिल हैं। इनमें से हुंडई का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा, जबकि लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के आईपीओ एसएमई कैटेगरी के होंगे। आगे जानिए इन तीनों ही आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

Top 10 Companies: देश की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ घटी, TCS-रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान

चेक करें तीनों IPO की डिटेल
IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
हुंडई मोटर इंडिया15 अक्टूबर17 अक्टूबर1865-1960 रु7 शेयर
लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड16 अक्टूबर18 अक्टूबर171-180 रु800 शेयर
फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड17 अक्टूबर21 अक्टूबर110-116 रु1200 शेयर

क्या होता है IPO

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) प्रोसेस के तहत प्राइवेट कंपनियां पब्लिक निवेशकों से इक्विटी कैपिटल (पैसा) जुटाने के लिए आम निवेशकों को अपने शेयर बेचती हैं। आईपीओ किसी प्राइवेट ओनरशिप वाली कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदल देता है। यह प्रोसेस स्मार्ट निवेशकों के लिए अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का अवसर भी देती है।

जान लीजिए आईपीओ की प्रोसेस
  • कोई कंपनी ये तय करती है वो आईपीओ लाएगी और स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी
  • वे आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन करती है
  • सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनियाँ आईपीओ लाती हैं। आईपीओ के दो हिस्से होते हैं
  • पहले हिस्से में इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एंकर निवेशकों यानी बड़ी कंपनियों आदि को) शेयर बेचती है
  • फिर पब्लिक के आईपीओ खुलता है, जिसमें रिटेल, HNI आदि निवेशक आवेदन करते हैं
  • सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी निवेशकों को शेयर आवंटित करती है और एक तय डेट पर कंपनी की लिस्टिंग हो जाती है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited