Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे 7 IPO, पैसा रखें तैयार, 19 अगस्त से कर सकेंगे निवेश

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 7 आईपीओ आएंगे। इनमें से 5 एसएमई आईपीओ होंगे। वहीं 2 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे।

Upcoming IPO Next Week

अगले हफ्ते आएंगे 7 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते 7 आईपीओ आएंगे
  • 5 होंगे एसएमई आईपीओ
  • 2 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते कुल 7 आईपीओ (IPO) खुलेंगे। इनमें इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड, ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड शामिल हैं। इनमें इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि बाकी पांचों कंपनियों के आईपीओ एसएमई हैं। आगे जानिए सभी की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

Raksha Bandhan 2024: कल शेयर बाजार खुलेगा या नहीं, रक्षा बंधन के मौके पर स्टॉक होंगे BUY-SELL या करना होगा इंतजार, जानिए

ये है आगामी IPO की डिटेल

IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स19 अगस्त21 अगस्त850-900 रु16 शेयर
फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड19 अगस्त21 अगस्त77-80 रु1600 शेयर
ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स19 अगस्त21 अगस्त76-80 रु1600 शेयर
आइडियल टेक्नोप्लास्ट21 अगस्त23 अगस्त121 रु1000 शेयर
क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स21 अगस्त23 अगस्त86 रु1600 शेयर
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज21 अगस्त23 अगस्त195-20672 शेयर
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल22 अगस्त26 अगस्त117 रु1200 शेयर
क्या होती है आईपीओ की प्रोसेस
  • कोई कंपनी ये तय करती है वो आईपीओ लाएगी और स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी
  • वे आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन करती है
  • सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनियाँ आईपीओ लाती हैं। आईपीओ के दो हिस्से होते हैं
  • पहले हिस्से में इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एंकर निवेशकों यानी बड़ी कंपनियों आदि को) शेयर बेचती है
  • फिर पब्लिक के आईपीओ खुलता है, जिसमें रिटेल, HNI आदि निवेशक आवेदन करते हैं
  • सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी निवेशकों को शेयर आवंटित करती है और एक तय डेट पर कंपनी की लिस्टिंग हो जाती है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited