Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे दो नए IPO, सबसे सस्ता शेयर 85 रु का होगा, यहां लीजिए दोनों की डिटेल

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते दो नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स (Malpani Pipes And Fittings) और डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर (Dr. Agarwal's Health Care) के आईपीओ इश्यू शामिल हैं।

दो IPO आएंगे अगले हफ्ते

मुख्य बातें
  • दो IPO आएंगे अगले हफ्ते
  • एक होगा मेनबोर्ड का IPO
  • एक होगा SME IPO

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते दो नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स (Malpani Pipes And Fittings) और डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर (Dr. Agarwal's Health Care) के आईपीओ इश्यू शामिल हैं। इनमें से Dr. Agarwal's Health Care का IPO मेनबोर्ड का है, जबकि मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स का IPO एसएमई कैटेगरी का है। आगे जानिए इन दोनों आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स (Malpani Pipes And Fittings)

मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स का IPO 29 जनवरी को खुलेगा, जबकि इसका आईपीओ 31 जनवरी को बंद होगा। वहीं शेयर की लिस्टिंग 05 फरवरी को होगी। बता दें कि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 85-90 रु है।

End Of Feed