Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO, 45 रु का होगा सबसे सस्ता शेयर, पूरी रखें तैयारी

Upcoming IPO Next Week: मंगल कंप्यूसोल्यूशन का आईपीओ 12 नवंबर को खुलकर 14 नवंबर को बंद होगा। जबकि इसकी लिस्टिंग 20 नवंबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 45 रु है, जबकि लॉट साइज 3000 शेयरों की है।

अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO
  • दो एसएमई कैटेगरी के होंगे
  • 1 मेनबोर्ड का IPO होगा

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते में कुल 3 IPO खुलेंगे। इनमें मंगल कंप्यूसोल्यूशन लिमिटेड (Mangal Compusolution Limited), ओनिक्स बायोटेक लिमिटेड (Onyx Biotec Limited) और जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड (Zinka Logistics Solution Limited) के आईपीओ शामिल हैं। इनमें से मंगल कंप्यूसोल्यूशन लिमिटेड और ओनिक्स बायोटेक लिमिटेड के आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं, जबकि जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा। आगे जानिए इन तीनों आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

मंगल कंप्यूसोल्यूशन लिमिटेड (Mangal Compusolution Limited IPO)

मंगल कंप्यूसोल्यूशन का आईपीओ 12 नवंबर को खुलकर 14 नवंबर को बंद होगा। जबकि इसकी लिस्टिंग 20 नवंबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 45 रु है, जबकि लॉट साइज 3000 शेयरों की है। यानी कम से कम 3000 शेयरों की लॉट में आईपीओ में आवेदन किया जा सकेगा। आईपीओ का साइज 16.23 करोड़ रु का है।

End Of Feed