Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 7 IPO, 33 रु का होगा सबसे सस्ता शेयर, पैसा रखें तैयार

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते कुल 7 आईपीओ खुलेंगे। इनमें एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर, आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज, ममता मशीनरी, न्यूमलयालम स्टील, सनाथन टेक्सटाइल्स, ट्रांसरेल लाइटिंग और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ शामिल हैं।

अगले हफ्ते खुलेंगे 7 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते आएंगे कई IPO
  • कुल 7 IPO खुलेंगे
  • इनमें ट्रांसरेल लाइटिंग और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ शामिल

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते कुल 7 आईपीओ खुलेंगे। इनमें एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर, आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज, ममता मशीनरी, न्यूमलयालम स्टील, सनाथन टेक्सटाइल्स, ट्रांसरेल लाइटिंग और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ शामिल हैं। इनमें से ममता मशीनरी, सनाथन टेक्सटाइल्स, ट्रांसरेल लाइटिंग और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ मेनबोर्ड के हैं। बाकी आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

यहां देखें सभी IPO की डिटेल
IPO का नामकब खुलेगा IPOकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर17 दिसंबर19 दिसंबर33-35 रु4000 शेयर
आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज18 दिसंबर20 दिसंबर51-54 रु2000 शेयर
ममता मशीनरी19 दिसंबर23 दिसंबर230-243 रु61 शेयर
न्यूमलयालम स्टील19 दिसंबर23 दिसंबर85-90 रु1600 शेयर
सनाथन टेक्सटाइल्स19दिसंबर23 दिसंबरअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
ट्रांसरेल लाइटिंग19 दिसंबर23 दिसंबरअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी20 दिसंबर24 दिसंबरअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं

क्या होती है आईपीओ की प्रोसेस

  • कोई कंपनी ये तय करती है वो आईपीओ लाएगी और स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी
  • वे आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन करती है
  • सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनियाँ आईपीओ लाती हैं। आईपीओ के दो हिस्से होते हैं
  • पहले हिस्से में इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एंकर निवेशकों यानी बड़ी कंपनियों आदि को) शेयर बेचती है
  • फिर पब्लिक के आईपीओ खुलता है, जिसमें रिटेल, HNI आदि निवेशक आवेदन करते हैं
  • सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी निवेशकों को शेयर आवंटित करती है और एक तय डेट पर कंपनी की लिस्टिंग हो जाती है

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

End Of Feed