Upcoming IPO: शेयर बाजार में आ रहे दो IPO, 108 रु का होगा सबसे सस्ता स्टॉक, चेक करें कब से कब तक मौका
Upcoming IPO Next Week: हर सप्ताह की तरह अगले सप्ताह भी कुछ नए IPO आ रहे हैं। अगले हफ्ते दो नए IPO खुलेंगे। इनमें पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (PDP Shipping & Projects Limited IPO) और सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड (Super Iron Foundry Limited IPO) के आईपीओ शामिल हैं।

अगले हफ्ते खुलेंगे 2 IPO
- अगले हफ्ते खुलेंगे 2 IPO
- दोनों होंगे SME IPO
- सोमवार से मिलेगा निवेश का मौका
Upcoming IPO Next Week: हर सप्ताह की तरह अगले सप्ताह भी कुछ नए IPO आ रहे हैं। अगले हफ्ते दो नए IPO खुलेंगे। इनमें पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (PDP Shipping & Projects Limited IPO) और सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड (Super Iron Foundry Limited IPO) के आईपीओ शामिल हैं। बता दें कि ये दोनों ही एसएमई कैटेगरी के आईपीओ होंगे। यानी इस हफ्ते कोई भी मेनबोर्ड का IPO नहीं आ रहा। चलिए जानते हैं इन दोनों एसएमई कैटेगरी के आईपीओ की डिटेल।
ये भी पढ़ें -
PDP Shipping & Projects Limited IPO
पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का IPO सोमवार 10 मार्च को खुलेगा, जबकि 12 मार्च को बंद होगा। आपके पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए तीन दिन होंगे। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 135 रु है, जबकि लॉट साइज 1000 शेयरों की है। यानी कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।
कंपनी आईपीओ के जरिए 12.65 करोड़ रु जुटाएगी। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी।
Super Iron Foundry Limited IPO
सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड का IPO मंगलवार 11 मार्च को खुलेगा, जबकि 13 मार्च को बंद होगा। इस आईपीओ में निवेश करने के लिए तीन दिन ही होंगे। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 108 रु है, जबकि लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।
कंपनी आईपीओ के जरिए 68.05 करोड़ रु जुटाएगी। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

PLI Scheme: अब दवा कंपनियों को मिलेगा PLI Scheme का फायदा, सरकार ने आवेदन करने के लिए आमंत्रित

FII Investment: बीते हफ्ते FII का बदला मिजाज, निकाल लिए 11591 करोड़ रु, मई में अब तक रहे हैं नेट बायर्स

सरकार की तिजोरी में आया बंपर पैसा! जानिए RBI ने क्यों दिए 2.7 लाख करोड़ रुपये

एयरटेल का बड़ा कदम: टेलीकॉम धोखाधड़ी रोकने को जियो और वीआईएल से साझेदारी की पहल

Step-Up SIP Benefits: क्या होती है Step-Up SIP, म्यूचुअल फंड का बढ़ा देती है रिटर्न, जान लीजिए डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited