Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे 2 IPO, गरुड़ कंस्ट्रक्शन और शिव टेक्सकेम के इश्यू शामिल, चेक करें सारी डिटेल

Upcoming IPO Next Week: बीते हफ्तों में IPO की ‘बाढ़’ सी आ गई थी, जिसमें अब थोड़ी सुस्ती देखने को मिल सकती है। फिलहाल अगले हफ्ते सिर्फ दो आईपीओ आ रहे हैं, जिनके जरिये दोनों कंपनियां करीब 365 करोड़ रुपये जुटाएंगी।

Upcoming IPO Next Week

अगले हफ्ते खुलेंगे 2 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते आ रहे 2 IPO
  • एक होगा एसएमई IPO
  • एक होगा मेनबोर्ड का
Upcoming IPO Next Week: बीते हफ्तों में IPO की ‘बाढ़’ सी आ गई थी, जिसमें अब थोड़ी सुस्ती देखने को मिल सकती है। फिलहाल अगले हफ्ते सिर्फ दो आईपीओ आ रहे हैं, जिनके जरिये दोनों कंपनियां करीब 365 करोड़ रुपये जुटाएंगी। सितंबर में मेनबोर्ड के 12 आईपीओ आए, जबकि 40 एसएमई आईपीओ आए थे। सात अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले सप्ताह मेनबोर्ड प्लेटफॉर्म पर गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग और एसएमई सेगमेंट में शिव टेक्सकेम के आईपीओ आने हैं।
ये भी पढ़ें -

IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग8 अक्टूबर10 अक्टूबर15 अक्टूबर157
शिव टेक्सकेम8 अक्टूबर10 अक्टूबर15 अक्टूबर800

चेक करें आईपीओ का साइज

गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ के जरिये 264 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ आठ अक्टूबर को खुलकर 10 अक्टूबर को बंद होगा। शिव टेक्सकेम का 8-10 अक्टूबर के दौरान अपने आईपीओ के जरिये 101 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य है।

आईपीओ बाजार का आउटलुक पॉजिटिव

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते अक्टूबर की शुरुआत से शेयर बाजार में काफी गिरावट आई है। प्राइमडेटाबेस के अनुसार, अस्थायी सुस्ती के बावजूद कुल मिलाकर आईपीओ बाजार का आउटलुक पॉजिटिव है।
अभी 26 कंपनियों के पास आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी है, जिसके जरिये वे 72,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं। इसके अलावा 55 कंपनियों के आईपीओ प्रस्ताव सेबी के पास विचाराधीन हैं। इन कंपनियों की आईपीओ के जरिये 89,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

ये आ रहे बड़े आईपीओ

इस महीने दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाएगी। सूत्रों के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 14 अक्टूबर को आ सकता है।
माना जा रहा है कि हुंडई का आईपीओ भारत में अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नाम पर है, जिसके आईपीओ का आकार 21,000 करोड़ रुपये था।

2024 में अब तक का परफॉर्मेंस

इसके अलावा इस साल अब तक 63 कंपनियों ने मेनबोर्ड के आईपीओ के जरिये 64,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 2023 में इस रूट से 57 कंपनियों द्वारा जुटाई गई 49,436 करोड़ रुपये की राशि से 29 प्रतिशत अधिक है। (इनपुट - भाषा)
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited