Upcoming IPO: नए साल की शुरुआत में आ रहे 3 IPO, 100 रु से कम का होगा सबसे सस्ता शेयर, पैसा रखें तैयार

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते तीन आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (Capital Infra Trust InvIT), क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tek) और स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी (Standard Glass Lining Technology) शामिल हैं। ये तीनों ही मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे।

आ रहे 3 IPO

मुख्य बातें
  • आ रहे 3 IPO
  • तीनों होंगे मेनबोर्ड के
  • 6 जनवरी से मिलेगा मौका

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते तीन आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (Capital Infra Trust InvIT), क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tek) और स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी (Standard Glass Lining Technology) शामिल हैं। ये तीनों ही मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे। यानी कोई भी एसएमई आईपीओ अगले हफ्ते नहीं आ रहा है। आगे जानिए इन तीनों आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

ये है तीनों IPO की डिटेल
IPO का नामकब खुलेगा आईपीओकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी6 जनवरी8 जनवरी133-140 रु107 शेयर
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक7 जनवरी8 जनवरी275-290 रु50 शेयर
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट 7 जनवरी9 जनवरी99-100 रु150 शेयर

कब होगी लिस्टिंग

कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (Capital Infra Trust InvIT), क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tek) और स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी (Standard Glass Lining Technology) तीनों ही आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर होगी।

इनमें से स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग 13 जनवरी और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट और क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड की लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी।

End Of Feed