Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 6 IPO, सबसे सस्ता शेयर होगा 25 रु का, चेक करें डिटेल

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 6 IPO खुलने जा रहे हैं। जो कंपनियां अगले हफ्ते आईपीओ लॉन्च करेंगी, उनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड, सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड, सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड, ब्रॉच लाइफकेयर हॉस्पिटल लिमिटेड और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शामिल हैं।

अगले हफ्ते खुलेंगे 6 IPO

मुख्य बातें
अगले हफ्ते आएंगे 6 IPO
4 होंगे एसएमई
2 होंगे मेनबोर्ड के
Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 6 IPO खुलने जा रहे हैं। जो कंपनियां अगले हफ्ते आईपीओ लॉन्च करेंगी, उनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड, सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड, सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड, ब्रॉच लाइफकेयर हॉस्पिटल लिमिटेड और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शामिल हैं। इनमें 4 एसएमसई आईपीओ होंगे, जिनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड, सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड और ब्रॉच लाइफकेयर हॉस्पिटल लिमिटेड शामिल हैं। बाकी सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल।
ये भी पढ़ें -
IPO का नामकब खुलेगा इश्यूकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज12 अगस्त14 अगस्त100-105 रु1200 शेयर
पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड12 अगस्त14 अगस्त238-250 रु600 शेयर
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड12 अगस्त14 अगस्त152-160 रु90 शेयर
सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड13 अगस्त16 अगस्त91 रु1200 शेयर
ब्रॉच लाइफकेयर हॉस्पिटल लिमिटेड13 अगस्त16 अगस्त25 रु6000 शेयर
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड21 अगस्त23 अगस्तघोषित नहींघोषित नहीं

क्या होता है IPO

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
End Of Feed