Upcoming IPO: अगले हफ्ते मिलेगा 5 नए IPO में पैसा लगाने का मौका, जानें कब-कब खुलेंगे ये पब्लिक इश्यू

अगले हफ्ते खुलेंगे 5 IPO

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते कुल 5 IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें एक मेनबोर्ड आईपीओ (Mainboard IPO) और बाकी 4 एसएमई आईपीओ (SME IPO) होंगे। ये 5 आईपीओ टुनवाल ई-मोटर्स, मैकोब्स टेक्नोलॉजीज, कटारिया इंडस्ट्रीज, सनस्टार लिमिटेड और एसएआर टेलीवेंचर के होंगे। इनमें केवल सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा। बाकी चारों एसएमई आईपीओ हैं। आगे जानिए सभी आईपीओ इश्यू की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
टुनवाल ई-मोटर्स15 जुलाई18 जुलाई59 रु2000 शेयर
मैकोब्स टेक्नोलॉजीज16 जुलाई19 जुलाई71-75 रु1600 शेयर
कटारिया इंडस्ट्रीज16 जुलाई19 जुलाई91-96 रु1200 शेयर
सनस्टार लिमिटेड19 जुलाई23 जुलाई90-95 रु150 शेयर
एसएआर टेलीवेंचर22 जुलाई24 जुलाई200-210 रु500 शेयर
क्या है आईपीओ का मतलब

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) प्रोसेस के तहत प्राइवेट कंपनियां पब्लिक निवेशकों से इक्विटी कैपिटल (पैसा) जुटाने के लिए आम निवेशकों को अपने शेयर बेचती हैं। आईपीओ किसी प्राइवेट ओनरशिप वाली कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदल देता है। यह प्रोसेस स्मार्ट निवेशकों के लिए अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का अवसर भी देती है।

End Of Feed