Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 8 आईपीओ, जमकर मिलेगा निवेश का मौका, जानिए सभी की डिटेल

Upcoming IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते (4 से 8 मार्च) में कुल 8 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। वी आर इंफ्रास्पेस का आईपीओ 4 से 6 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 85 रु तय किया गया है।

Upcoming IPO Next Week

अगले हफ्ते खुलेंगे 8 आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 8 आईपीओ
  • अधिकतर होंगे एसएमई आईपीओ
  • 4 मार्च से मिलेगा निवेश का मौका
Upcoming IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते (4 से 8 मार्च) में कुल 8 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें वी आर इंफ्रास्पेस (V R Infraspace), आर के स्वामी (R K SWAMY), सोना मशीनरी (Sona Machinery), जेजी केमिकल्स (JG Chemicals), कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी (Koura Fine Diamond Jewelry), श्री कर्णी फैबकॉम (Shree Karni Fabcom), गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग (Pune E-Stock Broking) शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी पब्लिक इश्यू की डिटेल।
ये भी पढ़ें -

वी आर इंफ्रास्पेस (V R Infraspace)

ये एसएमई आईपीओ 4 से 6 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 85 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 20.40 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1600 शेयरों की है। यानी आपको से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

आर के स्वामी (R K SWAMY)

ये मेनबोर्ड का आईपीओ 4 से 6 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 270-280 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 423.56 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 50 शेयरों की है।

सोना मशीनरी (Sona Machinery)

ये एसएमई आईपीओ 5 से 7 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 13 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 136-143 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 51.82 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों की है।

जेजी केमिकल्स (JG Chemicals)

ये मेनबोर्ड का आईपीओ 5 से 7 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 13 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 210-221 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 251.19 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 67 शेयरों की है।

कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी (Koura Fine Diamond Jewelry)

ये एसएमई आईपीओ 6 से 11 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 14 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 55 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 5.50 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 2000 शेयरों की है।

श्री कर्णी फैबकॉम (Shree Karni Fabcom)

ये एसएमई आईपीओ 6 से 11 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 14 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 220-227 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 42.49 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 600 शेयरों की है।

गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks)

ये मेनबोर्ड का आईपीओ 6 से 11 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 14 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 381-401 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 37 शेयरों की है।

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग (Pune E-Stock Broking)

ये एसएमई आईपीओ 7 से 12 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 15 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 78-83 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 38.23 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1600 शेयरों की है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited