Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 8 आईपीओ, जमकर मिलेगा निवेश का मौका, जानिए सभी की डिटेल

Upcoming IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते (4 से 8 मार्च) में कुल 8 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। वी आर इंफ्रास्पेस का आईपीओ 4 से 6 मार्च तक के लिए खुलेगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 85 रु तय किया गया है।

अगले हफ्ते खुलेंगे 8 आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 8 आईपीओ
  • अधिकतर होंगे एसएमई आईपीओ
  • 4 मार्च से मिलेगा निवेश का मौका

Upcoming IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते (4 से 8 मार्च) में कुल 8 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें वी आर इंफ्रास्पेस (V R Infraspace), आर के स्वामी (R K SWAMY), सोना मशीनरी (Sona Machinery), जेजी केमिकल्स (JG Chemicals), कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी (Koura Fine Diamond Jewelry), श्री कर्णी फैबकॉम (Shree Karni Fabcom), गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग (Pune E-Stock Broking) शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी पब्लिक इश्यू की डिटेल।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed