Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 6 IPO, 13 मई से मिलेगा पैसा लगाने का मौका, जानें सभी की डिटेल

Upcoming IPO: मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का आईपीओ 13 मई को खुलकर 15 मई को बंद होगा। जबकि कंपनी की लिस्टिंग 21 मई को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 67 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 25.25 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 2000 शेयरों की है।

अगले हफ्ते खुलेंगे 6 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 6 आईपीओ
  • 5 होंगे एसएमई आईपीओ
  • 1 होगा मेनबोर्ड का आईपीओ

Upcoming IPO: अगले हफ्ते 6 आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। इनमें 5 एसएमई आईपीओ (SME IPO) होंगे, जबकि एक मेनबोर्ड का आईपीओ होगा। एसएमई आईपीओ में वेरिटास एडवरटाइजिंग लिमिटेड (Veritaas Advertising), मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज (Mandeep Auto), इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड (Indian Emulsifier Limited), क्वेस्ट लेबोरेटरीज लिमिटेड (Quest Laboratories) और रुल्का इलेक्ट्रिकल्स (Rulka Electricals) शामिल हैं। जबकि मेनबोर्ड का आईपीओ होगा गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance Limited) का। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

वेरिटास एडवरटाइजिंग लिमिटेड

इसका आईपीओ 13 मई को खुलकर 15 मई को बंद होगा। जबकि कंपनी की लिस्टिंग 21 मई को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 109-114 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 8.48 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करने अनुमति होगी।

End Of Feed