होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO, सबसे सस्ता शेयर होगा सिर्फ 32 रु का, जानें बाकी की डिटेल

Upcoming IPO Next Week: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 मई को खुलकर 27 मई को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 30 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 364 रु - 383 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 598.93 करोड़ रु जुटाएगी।

Upcoming IPO Next WeekUpcoming IPO Next WeekUpcoming IPO Next Week

अगले सप्ताह आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO
  • दो आईपीओ होंगे एसएमई
  • एक होगा मेनबोर्ड का आईपीओ

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 3 IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें दो एसएमई आईपीओ होंगे। जबकि एक आईपीओ मेनबोर्ड का होगा। एसएमई आईपीओ में विलास ट्रांसकोर (Vilas Transcore) और जीएसएम फोइल्स (GSM Foils) शामिल हैं। जबकि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा। आगे जानिए इन तीनों आईपीओ इश्यू की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions IPO)

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 मई को खुलकर 27 मई को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 30 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 364 रु - 383 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 598.93 करोड़ रु जुटाएगी।

End Of Feed