Upcoming IPO: अगले हफ्ते वारी एनर्जीज-एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर समेत खुलेंगे 9 IPO, 46 रु का है सबसे सस्ता शेयर, कर लें तैयारी

Upcoming IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते में कुल 8 नए IPO इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, वारी एनर्जीज, गोदावरी बायोरिफाइनरीज और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ मेनबोर्ड के हैं।

अगले हफ्ते खुलेंगे 9 IPO

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 9 IPO
  • 4 होंगे मेनबोर्ड के IPO
  • 5 होंगे एसएमई IPO

Upcoming IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते में कुल 8 नए IPO इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें प्रीमियम प्लास्ट, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, वारी एनर्जीज, ओबीएससी परफेक्शन, यूनाइटेड हीट ट्रांसफर, डेनिश पावर, गोदावरी बायोरिफाइनरीज, उषा फाइनेंशियल सर्विसेज और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। इनमें दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, वारी एनर्जीज, गोदावरी बायोरिफाइनरीज और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ मेनबोर्ड के हैं। बाकी सभी SME कैटेगरी के हैं।

ये भी पढ़ें -

चेक करें सभी IPO की डिटेल

IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंड (रुपये में)शेयरों की लॉट साइज
प्रीमियम प्लास्ट21 अक्टूबर23 अक्टूबर46-493000
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स21 अक्टूबर23 अक्टूबर192-20373
वारी एनर्जीज21 अक्टूबर23 अक्टूबर1427-15039
ओबीएससी परफेक्शन22 अक्टूबर24 अक्टूबर95-1001200
यूनाइटेड हीट ट्रांसफर22 अक्टूबर24 अक्टूबर56-592000
डेनिश पावर22 अक्टूबर24 अक्टूबर360-380300
गोदावरी बायोरिफाइनरीज23 अक्टूबर25 अक्टूबर334-35242
गोदावरी बायोरिफाइनरीज24 अक्टूबर28 अक्टूबर160-168800
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर25 अक्टूबर29 अक्टूबरअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं

क्या होता है IPO

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) प्रोसेस के तहत प्राइवेट कंपनियां पब्लिक निवेशकों से इक्विटी कैपिटल (पैसा) जुटाने के लिए आम निवेशकों को अपने शेयर बेचती हैं।

End Of Feed