Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे 9 IPO, 99 रु का होगा सबसे सस्ता शेयर, 26 अगस्त से लगा सकेंगे दांव

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 9 IPO खुलेंगे। जो 3 मेनबोर्ड के आईपीओ हैं, उनमें बाज़ार स्टाइल रिटेल, ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी और प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड शामिल हैं। बाकी 6 कंपनियों के आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं।

Upcoming IPO Next Week

अगले हफ्ते आएंगे 9 आईपीओ

मुख्य बातें
  • 9 IPO आएंगे अगले हफ्ते
  • 6 होंगे एसएमई
  • 3 होंगे एसएमई
26 अगस्तUpcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 9 IPO खुलेंगे। इनमें 3 आईपीओ एसएमई कैटेगरी के होंगे। वहीं 6 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे। अगले हफ्ते जो 9 आईपीओ खुलेंगे, उनमें इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड, वीडील सिस्टम लिमिटेड, प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड, जे बी लेमिनेशंस, पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज, एरॉन कंपोजिट, ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी, बाज़ार स्टाइल रिटेल लिमिटेड और अर्चित न्यूवुड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। इनमें जो 3 मेनबोर्ड के आईपीओ हैं, उनमें बाज़ार स्टाइल रिटेल, ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी और प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड शामिल हैं। बाकी 6 कंपनियों के आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं।
ये भी पढ़ें -

चेक करें सभी आईपीओ की डिटेल

IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
इंडियन फॉस्फेट26 अगस्त94-99 रु1200 शेयर
वीडील सिस्टम27 अगस्त29 अगस्त112 रु1200 शेयर
प्रीमियर एनर्जीज27 अगस्त29 अगस्त427-450 रु33 शेयर
जय बी लेमिनेशंस27 अगस्त29 अगस्त138-146 रु1000 शेयर
पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज27 अगस्त30 अगस्त110 रु1200 शेयर
एरॉन कंपोजिट28 अगस्त30 अगस्त121-125 रु1000
ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी28 अगस्त30 अगस्त318-334 रु44 शेयर
बाजार स्टाइल रिटेल30 अगस्त3 सितंबरघोषित नहींघोषित नहीं
अर्चित न्यूवुड इंडस्ट्रीज30 अगस्त3 सितंबर257-270 रु400 शेयर

कौन कर सकता है आईपीओ में आवेदन

हर कोई हर आईपीओ में निवेश कर सकता है। एक आईपीओ में अलग-अलग कैटेगरी के निवेशकों के लिए कुछ शेयर रिजर्व होते हैं। जैसे कि रिटेल निवेशक, एंकर निवेशक, हाई नेटवर्थ वाले निवेशक, और बैंक या म्यूचुअल फंड जैसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited