Upcoming IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत 5 IPO को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, पैसा रखें तैयार

Upcoming IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने इस साल जून में अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। ये आईपीओ के जरिए 7,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके आईपीओ में 4,000 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर और 3,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे।

5 IPO और आएंगे

मुख्य बातें
  • 5 IPO और आएंगे
  • सेबी ने दी मंजूरी
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस का इश्यू शामिल

Upcoming IPO: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पांच कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। मगर इसने सनाथन टेक्सटाइल्स (Sanathan Textiles) के दस्तावेज वापस कर दिए हैं। यानी इसके आईपीओ को मंजूरी नहीं मिली है। जिन कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी मिली है, उनमें मनबा फाइनेंस (Manba Finance), बाजार स्टाइल (Baazar Style), दीपक बिल्डर्स (Deepak Builders), डिफ्यूजन इंजीनियर्स (Diffusion Engineers) और बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

कितना होगा बजाज हाउसिंग के आईपीओ का साइज

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने इस साल जून में अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। ये आईपीओ के जरिए 7,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके आईपीओ में 4,000 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर और 3,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे।

मनबा फाइनेंस का आईपीओ

ऑटो लोन, पुरानी कारों, छोटे बिजनेसों को लोन देने वाली मनबा फाइनेंस ने इस साल मार्च में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। इस आईपीओ में 1.25 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

End Of Feed