Upcoming IPO: इस हफ्ते 5 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका, मिल सकता है अच्छा मुनाफा

Upcoming IPO This Week: इस हफ्ते ही 2 नए आईपीओ मार्केट में आएंगे। जबकि 3 आईपीओ पहले से खुले हैं, जिनमें अभी पैसा लगाने का मौका है। शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ सोमवार से खुल गया है।

इस हफ्ते आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • इस हफ्ते 5 आईपीओ में निवेश का मौका
  • आज से खुला शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ
  • 3 आईपीओ पिछले हफ्ते खुले

Upcoming IPO This Week: प्राइमरी मार्केट (जिसे IPO मार्केट भी कहा जाता है) में पिछले महीने मेन-बोर्ड और एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) दोनों सेगमेंटों की कई कंपनियों के शेयरों की बंपर लिस्टिंग हुई। इनमें टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) और गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery) शामिल हैं। अब इस हफ्ते ही 2 नए आईपीओ मार्केट में आएंगे। जबकि 3 आईपीओ पहले से खुले हैं, जिनमें अभी पैसा लगाने का मौका है। शीतल यूनिवर्सल (Sheetal Universal) का आईपीओ सोमवार से खुल गया है। इसके आईपीओ में 6 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

70 रु है शीतल यूनिवर्सल का रेट

शीतल यूनिवर्सल के आईपीओ में शेयरों का रेट 70 रु है। ये एक एसएमई कंपनी है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (Grey Market Premium) 7 रु पर है। यानी ये 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। मगर ये जीएमपी लिस्टिंग तक घट-बढ़ भी सकता है।

एक्सेंट माइक्रोसेल

एक्सेंट माइक्रोसेल का आईपीओ 8 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 12 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। इस एसएमई आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 133 रु से 140 रु है। न्यूनतम लॉट साइज 1000 शेयर है। लॉट साइज यानी आपको यानी आपको कम से कम इतने शेयरों और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

End Of Feed