Upcoming IPO: अक्टूबर-नवंबर में 6 से अधिक कंपनियां ला रही हैं IPO, जानिए कौन-कौन, हो जाइए तैयार

Upcoming IPOs: अक्टूबर-नवंबर के दौरान हुंदै मोटर इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सहित आधा दर्जन अधिक कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके जरिये कंपनियां 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

दो महीने में आ रहे हैं कई कंपनियों के आईपीओ (तस्वीर-Canva)

Upcoming IPOs: अगले दो माह में हुंदै मोटर इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सहित आधा दर्जन से अधिक कंपनियां करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही हैं। इससे आईपीओ बाजार में हलचल बनी रहेगी। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने यह जानकारी दी। इन तीन कंपनियों के अलावा एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, वारी एनर्जीज, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, वन मोबिक्विक सिस्टम्स और गरुड़ कंस्ट्रक्शन उन कंपनियों में हैं, जो अक्टूबर-नवंबर के दौरान आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। ये कंपनियां मिलकर आईपीओ से 60,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती हैं।

दिसंबर तक 30 से अधिक आईपीओ

इक्विरास के प्रबंध निदेशक और प्रमुख (इक्विटी कैपिटल मार्केट्स) मुनीश अग्रवाल को उम्मीद है कि सितंबर के अंत से दिसंबर के बीच 30 से अधिक आईपीओ आएंगे। ये ईपीओ विभिन्न क्षेत्रों और आकार के होंगे। इनमें नए शेयर जारी किए जाएंगे और बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल होगी।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ

दक्षिण कोरिया की हुंदै मोटर कंपनी की भारतीय अनुषंगी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। यह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के आंकड़े को पार कर सकता है। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, वाहन कंपनी का पूरा निर्गम हुंदै मोटर कंपनी की ओर से 14,21,94,700 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।

End Of Feed