Upcoming IPO: दो रीजनल सरकारी बैंकों के जल्द आ सकते हैं IPO ! पैसा रखें तैयार, SBI-PNB हैं स्पॉन्सर

Upcoming Bank IPO: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे स्पॉन्सर बैंक इन अच्छे प्रदर्शन करने वाले आरआरबी को लिस्ट करने के पक्ष में हैं।

दो बैंकों के आ सकते हैं IPO

मुख्य बातें
  • जल्द आ सकते हैं दो IPO
  • दोनों हैं रीजनल सरकारी बैंक
  • सरकार कर रही विचार
Upcoming Bank IPO: सरकार कुछ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) या आरआरबी को लिस्ट करने की योजना बना रही है। फंड जुटाने के प्रयासों के बीच कुछ आरआरबी आईपीओ लॉन्च कर सकते हैं। पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आयोजित रिव्यू मीटिंग में इस मामले पर चर्चा की गई थी। कम से कम दो रीजनल रूरल बैंक फंड जुटाने के लिए लिस्ट होने के ऑप्शन पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -

फाइनेंशियल नतीजे रहे शानदार

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे स्पॉन्सर बैंक इन अच्छे प्रदर्शन करने वाले आरआरबी को लिस्ट करने के पक्ष में हैं।
End Of Feed