अपडेटर सर्विसेज और JSW Infra का IPO खुला, चेक करें GMP और प्राइस बैंड समेत बाकी डिटेल

Updater Services & JSW Infrastructure IPO: अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक के लिए खुला है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 280 रु से 300 रु तक का है। अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ 640 करोड़ रु का है।

अपडेटर सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ खुले

मुख्य बातें
  • आज से खुले कई आईपीओ
  • अपडेटर सर्विसेज और JSW Infra का आईपीओ खुला
  • 27 सितंबर तक निवेश के मौके
Updater Services & JSW Infrastructure IPO: आज से अपडेटर सर्विसेज (Updater Services) और जेएसडब्लू इंफ्रा (JSW Infra) के आईपीओ (IPO) खुल गए हैं। ये दोनों ही आईपीओ 27 सितंबर तक निवेश के लिए खुले रहेंगे। पहले बात करें अपडेटर सर्विसेज की तो इसका शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर लिस्ट होंगे। आगे जानिए इन दोनों कंपनियों के आईपीओ की पूरी डिटेल।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अपडेटर सर्विसेज

अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक के लिए खुला है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 280 रु से 300 रु तक का है। अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ 640 करोड़ रु का है। इसमें शेयरों का लॉट साइज 50 शेयरों का है। लॉट साइज का मतलब है कि कम से कम इतने और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed