Online Money Transfer: इस साल खुदरा स्टोर पर यूपीआई क्यूआर लेनदेन 33 प्रतिशत बढ़ा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Online Money Transfer: यह रिपोर्ट ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में भारत भर में फैले वित्तीय और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाले 10 लाख से अधिक छोटे खुदरा विक्रेताओं (किराना स्टोर, मोबाइल रिचार्ज स्टोर आदि) से मिले वास्तविक लेनदेन के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है।
Business News
Online Money Transfer: इस साल अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा स्टोर पर यूपीआई क्यूआर लेनदेन में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शाखा रहित बैंकिंग और डिजिटल नेटवर्क पेनियरबाय की रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया कि इससे डिजिटल भुगतान के बढ़ते चलन का पता चलता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल बीमा पॉलिसी खरीद और प्रीमियम संग्रह में लेनदेन की मात्रा 127 प्रतिशत बढ़ी और नये ग्राहकों द्वारा इसे अपनाने में 96 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसमें कहा गया, ‘‘इससे भारत में बीमा पैठ की चुनौतियों पर काबू पाने में डिजिटल खुदरा स्टोर की भूमिका का पता चलता है।’’
यह रिपोर्ट ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में भारत भर में फैले वित्तीय और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाले 10 लाख से अधिक छोटे खुदरा विक्रेताओं (किराना स्टोर, मोबाइल रिचार्ज स्टोर आदि) से मिले वास्तविक लेनदेन के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है। जनवरी से नवंबर, 2024 तक के व्यावसायिक आंकड़ों की तुलना 2023 की इसी अवधि से करके निष्कर्ष निकाले गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में व्यावसायिक ऋण, स्वर्ण ऋण, व्यक्तिगत ऋण और आसान शर्तों पर दिया जाने वाला कर्ज (रिवॉल्विंग क्रेडिट) सहित ऋण उत्पादों में 297 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। पेनियरबाय के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद कुमार बजाज ने कहा कि स्थानीय खुदरा विक्रेताओं को बीमा, ई-कॉमर्स और कर्ज जैसी विविध सेवाएं देने के लिए कंपनी उन्हें जरूरी उपकरण देकर सशक्त बना रही है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
Gold-Silver Price Today 24 December 2024: फिर घटे सोने के दाम, चांदी का रहा ये हाल, जानें अपने शहर का भाव
FICCI की सरकार से पेट्रोरसायन पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग, चीन जैसे देशों से डंप की आशंका
Startup IPO in 2024: 13 स्टार्टअप्स 2024 में लाए IPO, जुटाए 29,247 करोड़ रु, स्विगी रही नंबर 1
Year Ender 2024: शेयर बाजार से कंपनियों ने जमकर जुटाया फंड, बने कई नए रिकॉर्ड
Tata Capital IPO: टाटा टेक के बाद TATA ग्रुप ला रहा एक और IPO, पैसा रखें तैयार, जल्द लिस्ट होगी टाटा कैपिटल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited