UPI Rule Change: UPI में हुआ बदलाव, जल्द ही PhonePe, Amazon Pay के वॉलेट से UPI ऐप्स पर पेमेंट कर पाएंगे

UPI Rule Change: भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रीपेड पेमेंट डिवाइस को थर्ड पार्टी के UPI एप्लिकेशन के साथ पेमेंट करने का प्रस्ताव दिया है। हजारों UPI ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है? यहां हम आपको बता रहे हैं।

UPI Rule Change: UPI में हुआ बदलाव, जल्द ही PhonePe, Amazon Pay के वॉलेट से UPI ऐप्स पर पेमेंट कर पाएंगे

UPI Rule Change: यदि आप Paytm , PhonePe और Amazon पे का इस्तेमाल करते हैं तो वॉलेट का भी उपयोग करते हैं। अक्सर इन वॉलेट में लोग शिकायत करते रहे हैं कि वॉलेट में जमा अपने पैसे का उपयोग वह किसी दूसरे कंपनी के प्लेटफॉर्म या स्कैनर पर पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रीपेड पेमेंट डिवाइस को थर्ड पार्टी के UPI एप्लिकेशन के साथ करने का प्रस्ताव दिया है। हजारों UPI ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है? यहां हम आपको बता रहे हैं।

किसी भी ऐप पर कर पाएंगे पमेंट

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) धारकों को अधिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करने के लिए अब थर्ड पार्टी के यूपीआई ऐप के जरिए PPI को जोड़ने की अनुमति देने का प्रस्ताव मिला है। इससे PPI धारक बैंक खाते की तरह यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। इस नियम के लागू होने से ग्राहक भले ही वॉलेट और यूपीआई ऐप अलग-अलग कंपनियों के क्यों न हों वह अपने वॉलेट से किसी भी यूपीआई ऐप का उपयोग कर पाएंगे। आरबीआई का कहना है कि अब तक, वॉलेट का उपयोग केवल उसी पीपीआई जारीकर्ता द्वारा प्रदान किए गए एप्लिकेशन का उपयोग करके यूपीआई भुगतान करने के लिए किया जा सकता था।

अभी होती है ये दिक्कत

जैसे कि अगर आप PhonePe वॉलेट का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको PhonePe के माध्यम से भुगतान करने के लिए वॉलेट के पैसे का उपयोग करना होगा। आप किसी अन्य थर्ड-पार्टी UPI एप्लिकेशन के माध्यम से भुगतान करने के लिए अपने वॉलेट पैसे का उपयोग नहीं कर सकते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited