डिजिटल पेमेंट में होगा UPI लेन-देन का बोलबाला, डेली होंगी 100 करोड़ ट्रांजेक्शन !

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में रिटेल डिजिटल भुगतान में कुल लेनदेन राशि का 90 प्रतिशत हिस्सा यूपीआई का होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉल्यूम के लिहाज से भारतीय डिजिटल भुगतान बाजार सालाना 50 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

यूपीआई लेनदेन की डिजिटल पेमेंट में हिस्सेदारी

मुख्य बातें
  • यूपीआई लेन-देन में हो रही तेजी से ग्रोथ
  • डेली होंगी 100 करोड़ लेन-देन
  • पीडब्ल्यूसी इंडिया ने जारी की है नई रिपोर्ट

UPI Transaction Growth : यूपीआई (UPI) से लेनदेन काफी तेजी से बढ़ रही है। पीडब्ल्यूसी इंडिया (PwC India) की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2026-27 तक डेली एक अरब यूपीआई लेनदेन (UPI Transaction) होंगे और कुल डिजिटल पेमेंट में इसका हिस्सा बढ़कर 90 प्रतिशत हो जाएगा। पीडब्ल्यूसी ने ‘द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक- 2022-27’ (The Indian Payments Handbook - 2022-27) रिपोर्ट पेश की है, जिसके अनुसार, डिजिटल भुगतान (Digital Payment) में क्रांति लाने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) या यूपीआई की वित्त वर्ष 2022-23 में रिटेल सगेमेंट के लेनदेन में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत रही।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Gold खरीदते समय बिल तो ले लिया, पर उसमें चेक क्या-क्या करना है, जरूर जानें

संबंधित खबरें

अगले 5 साल होंगे कमाल

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में रिटेल डिजिटल भुगतान में कुल लेनदेन राशि का 90 प्रतिशत हिस्सा यूपीआई का होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉल्यूम के लिहाज से भारतीय डिजिटल भुगतान बाजार सालाना 50 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 के 103 अरब लेनदेन से 2026-27 में इसके 411 अरब लेनदेन पर पहुंचने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें
End Of Feed