Urad Price: उड़द दाल की कीमतों गिरावट, सरकार के प्रयासों ने लाया रंग

Urad Wholesale Price: सरकार के प्रयासों से उड़द दाल की कीमतों में गिरावट आई है। उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को स्थिर करने और किसानों के लिए अनुकूल मूल्य प्राप्ति सुनिश्चित करने की वजह से उड़द के थोत दाम में नरमी आनी शुरू हो गई है।

उड़द दाल की कीमतों में गिरावट (तस्वीर-Canva)

Urad Wholesale Price: उड़द की कीमतों में तेजी के बीच सरकार ने बुधवार (10 जुलाई) को कहा कि आपूर्ति बढ़ाने के प्रयासों और चालू खरीफ सत्र में बुवाई का रकबा बढ़ने से दिल्ली और इंदौर के थोक बाजारों में इसके दाम में नरमी आनी शुरू हो गई है। चालू खरीफ सत्र में 5 जुलाई तक उड़द की बुवाई का रकबा बढ़कर 5.37 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3.67 लाख हेक्टेयर था।

ऐसे कम हुए दाम

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता मामलों के विभाग के लगातार प्रयासों का नतीजा उड़द की कीमतों में नरमी के रूप में निकला है। सरकार के सक्रिय कदम उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को स्थिर करने और किसानों के लिए अनुकूल मूल्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिहाज से अहम रहे हैं।

अच्छी बारिश ने जगाई उम्मीद

अच्छी बारिश की उम्मीद से किसानों का मनोबल बढ़ने की उम्मीद है। इससे मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उड़द उत्पादक राज्यों में उड़द की अच्छी फसल होने की संभावना है। खरीफ बुवाई सत्र से पहले नैफेड और NCCF जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से किसानों के पूर्व-रजिस्ट्रेशन में उल्लेखनीय तेजी आई है। ये एजेंसियां किसानों से उड़द की खरीद करेंगी।
End Of Feed