वाराणसी, पटना,धनबाद,मिर्जापुर के लोगों को LPG से मिलेगी निजात! जानें क्या है उर्जा गंगा पाइपलाइन प्रोजेक्ट

Urja Ganga Pipeline Project: ऊर्जा गंगा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के तहत PSU कंपनी GAIL दो पाइपलाइन बिछा रही है। इसके हत जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन (जेएचबीडीपीएल) की लंबाई 2,655 किमी है। जबकि बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन की लंबाई 729 किमी है।

सस्ती हुई पीएनजी

Urja Ganga Pipeline Project:केंद्र सरकार द्वारा सीएनजी (CNG)और पीएनजी (PNG)की कीमतों के लिए प्राकृतिक गैस कीमत निर्धारण के नए फॉर्मूले को मंजूरी देने के बाद, उर्जा गंगा पाइप लाइन प्रोजेक्ट को बड़ा बूस्ट मिलने वाला है। इस प्रोजेक्ट के जरिए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के शहरों में घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का तेजी से विस्तार हो सकेगा। जिसके जरिए वाराणसी, मिर्जापुर, पटना, धनबाद , रांची, जमशेदपुर जैसे शहरों में पीएनजी सस्ते रेट पर मिल सकेगी।
संबंधित खबरें
क्या है उर्जा गंगा पाइप लाइन प्रोजेक्ट
संबंधित खबरें
ऊर्जा गंगा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के तहत PSU कंपनी GAIL दो पाइपलाइन बिछा रही है। इसके हत जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन (जेएचबीडीपीएल) की लंबाई 2,655 किमी है। जबकि बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन की लंबाई 729 किमी है। प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत दोनों पाइपलाइन की कुल लंबाई 3,384 किमी है। जिसमें से 766 किमी पाइपलाइन ओडिशा राज्य में है और बाकी 2,618 किमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम राज्यों में हैं। प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना की शुरूआत वाराणसी से हुई थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed