190 करोड़ रु के घर में रहेंगी उर्वशी रौतेला, 29 साल की उम्र में कर दिया कमाल

Urvashi Rautela New House : उर्वशी रौतेला का जुहू के पॉश इलाके में मौजूद घर स्वर्गीय फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बंगले से सटा हुआ है। अनुमान कि एक्ट्रेस ने करीब 7-8 महीने तक घर की तलाश की और उसके बाद इस बंगले को फाइनल किया।

उर्वशी रौतेला का नया घर

मुख्य बातें
  • उर्वशी रौतेला ने एक नये घर में पहुंच गई हैं
  • घर की कीमत है 190 करोड़ रु
  • मुंबई के जुहू में है मौजूद

Urvashi Rautela New House : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक नए बंगले में पहुंच गई हैं, जो मुंबई के जुहू में मौजूद है। इस बंगले की कीमत 190 करोड़ रु है। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के 76वें एडिशन में अपना जलवा बिखेरने से पहले ही बॉलीवुड एक्स्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस खूबसूरत चार मंजिला बंगले में चुपचाप पहुंच गई थीं। सिंगर-प्रोड्यूसर-एक्ट्रेस पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra), जिनका इस साल अप्रैल में निधन हो गया था, इसी जुहू वाले घर में रह रही थीं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किसकी बनी पड़ोसी

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उर्वशी का जुहू के पॉश इलाके में मौजूद घर स्वर्गीय फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बंगले से सटा हुआ है। अनुमान कि एक्ट्रेस ने करीब 7-8 महीने तक घर की तलाश की और उसके बाद इस बंगले को फाइनल किया। ईटाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मिस डीवा यूनिवर्स 2015 को लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 'सेलेस्ट' नाम का एक बंगला पंसद आया था, लेकिन उन्होंने दूसरी जगह भी घरों की तलाश जारी रखी।

संबंधित खबरें
End Of Feed