TCS: अमेरिकी अदालत ने लगाया TCS पर 1620 करोड़ रु का जुर्माना, ट्रेड सीक्रेट के दुरुपयोग का है आरोप

Penal Charges On TCS: टीसीएस के खिलाफ कोर्ट ने यह ऑर्डर कंप्यूटर साइंसेज कॉर्पोरेशन (CSC) द्वारा दायर मामले में पारित किया है, जिसका अब DXC टेक्नोलॉजी कंपनी (DXC) के साथ विलय हो चुका है। सीएससी ने यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास, डलास डिवीजन के सामने टीसीएस के खिलाफ अपने ट्रेड सीक्रेट के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

TCS पर 1620 करोड़ रु का जुर्माना

मुख्य बातें
  • TCS पर लगा 1620 करोड़ रु का जुर्माना
  • अमेरिकी अदालत ने लगाया जुर्माना
  • ट्रेड सीक्रेट के दुरुपयोग का लगा आरोप
Penal Charges On TCS: एक अमेरिकी अदालत ने भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) पर 19.4 करोड़ डॉलर या करीब 1620 करोड़ रु का जुर्माना लगाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने ट्रेड सीक्रेट का दुरुपयोग किया है। इसीलिए कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, टीसीएस ने कहा कि उसके पास फैसले के खिलाफ मजबूत तर्क हैं और वह रिव्यू या अपील के जरिए अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
ये भी पढ़ें -

किसने किया था मुकदमा

टीसीएस के खिलाफ कोर्ट ने यह ऑर्डर कंप्यूटर साइंसेज कॉर्पोरेशन (CSC) द्वारा दायर मामले में पारित किया है, जिसका अब DXC टेक्नोलॉजी कंपनी (DXC) के साथ विलय हो चुका है। सीएससी ने यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास, डलास डिवीजन के सामने टीसीएस के खिलाफ अपने ट्रेड सीक्रेट के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
End Of Feed