अमेरिकी डॉलर एक साल के निचले स्तर की ओर, USA में महंगाई कम होने का असर

US dollar at one year low:ताजा महंगाई के आंकड़ों ने फेड रिजर्व से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ा दी है। मार्च में अमेरिका में रिटेल महंगाई 5 फीसदी पर आ गई है। इसे देखते अब इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि फेड रिजर्व इस बार नीतिगत दरों की बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा सकता है।

अमेरिकी में महंगाई कम होने का असर

US dollar at one year low:अमेरिकी डॉलर एक साल के निचले स्तर के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को दुनिया की 6 प्रमुख करंसी को आंकने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स में डॉलर 100.78 के स्तर पर आ गया है। जो कि पिछले एक साल के सबसे निचले स्तर के करीब है। डॉलर में गिरावट की प्रमुख वह अमेरिका में महंगाई में कमी आने और उसे देखते हुए फेड रिजर्व की ब्याज दरों में नरमी की संभावना है।

संबंधित खबरें

फेड रिजर्व लगातार बढ़ा रहा है ब्याज दरें

संबंधित खबरें

असल में अमेरिकी फेड रिजर्व महंगाई को देखते हुए लगतारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है। बीते मार्च में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद प्रमुख नीतिगत दरें 4.75-5.0 फीसदी पहुंच गई है। अमेरिका में 6 फीसदी (फरवरी) के करीब महंगाई को देखते हुए फेड रिजर्व ने यह कदम उठाया था। लेकिन ताजा महंगाई के आंकड़ों ने फेड रिजर्व से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ा दी है। मार्च में अमेरिका में रिटेल महंगाई 5 फीसदी (All Item Index) पर आ गई है। यह बढ़ोतरी पिछले 12 महीने के मुकाबले हैं। वहीं शहरी महंगाई दर मार्च में केवल 0.1 फीसदी बढ़ी है। इसे देखते अब इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि फेड रिजर्व इस बार नीतिगत दरों की बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा सकता है। और इसी उम्मीद के कारण डॉलर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed