US Fed Rate Cut: यूएस फेड के ब्याज दरें घटाने का भारत पर पड़ेगा असर, तेल-शेयर बाजार से रुपये तक में दिख सकती है हलचल

US Fed Rate Cut Impact On India: यूएस फेड के ब्याज दरें घटाने के बाद अगर भारत में विदेशी पूंजी आती है तो विदेशी निवेशक निवेश के लिए अपनी करेंसी को रुपये में कंवर्ट करेंगे। इससे रुपये की वैल्यू बढ़ेगी और ये डॉलर के मुकाबले मजबूत हो सकता है।

यूएस फेड के ब्याज दर में कटौती का भारत पर प्रभाव

मुख्य बातें
  • यूएस फेड ने घटाई ब्याज दरें
  • भारत पर भी पड़ेगा असर
  • बढ़ेगा विदेशी निवेश

US Fed Rate Cut Impact On India: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 50 आधार अंकों (0.50 फीसदी) की कटौती की, जो बीते चार साल से अधिक समय में पहली बार ब्याज दरों में की गई कटौती है। अपने बयान में, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने कहा कि महंगाई और जोखिमों के संतुलन पर प्रगति के मद्देनजर समिति ने प्रमुख ब्याज दरों को आधा फीसदी घटाकर 4.75% से 5% करने का फैसला किया है। इससे पहले ब्याज दर 5.25 से 5.50 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती का भारत पर पहला और बड़ा प्रभाव विदेशी निवेश के रूप में दिख सकता है। क्योंकि ब्याज दर घटने से ट्रेजरी सिक्युरिटिज की यील्ड (रिटर्न) कम हो जाएगी, जिससे निवेशक बेहतर ऑप्शन के लिए भारतीय बाजार का रुख कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा प्रभाव

अगर निवेशक भारत का रुख करते हैं तो यहां विदेशी पूंजी का फ्लो बढ़ेगा, जिससे भारतीय शेयर बाजार और बॉन्ड मार्केट में तेजी आ सकती है। शेयर बाजार में तेजी आने पर भारतीय निवेशकों को फायदा हो सकता है।

End Of Feed