US Fed Reserve: US फेडरल रिजर्व ने किया ब्याज दरों में 50 BPS की कटौती का ऐलान, 2020 के बाद पहली बार घटे रेट्स

US Fed Reserve Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने इस साल के अंत से पहले ब्याज दर में आधे अंक की कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले से कंज्यूमर और व्यवसायों के लिए उधार लेने की लागत कम हो जाएगी। फेड को भरोसा है कि मुद्रास्फीति अपने 2 फीसदी लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, जिसमें रोजगार और मुद्रास्फीति लक्ष्यों के लिए संतुलित जोखिम शामिल हैं।

फेडरल रिजर्व ने लेंडिंग रेट्स में की कटौती।

US Fed Reserve Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी प्रमुख लेंडिंग रेट (उधार दर) में 50 बेसिस प्वाइंट यानी आधी फीसदी की कटौती की है। यह कोविड महामारी के बाद पहली कटौती है। इसे अमेरिकी लेबर मार्केट को मजबूत करने के उद्देश्य से नीतिगत बदलाव के रूप में एक आक्रामक शुरुआत माना जा रहा है। इस कटौती के ऐलान के बाद बाद मुख्य दरें 4.75 फीसदी से 5 फीसदी के स्तर पर आ गई हैं। इस कटौती से पहले यह 5.25 फीसदी से 5.5 फीसदी के स्तर के बीच थी। मार्च 2020 के बाद की ये पहली कटौती है।

लोन की लागत हो जाएगी कम

फेडरल रिजर्व ने इस साल के अंत से पहले ब्याज दर में आधे अंक की कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले से कंज्यूमर और व्यवसायों के लिए उधार लेने की लागत कम हो जाएगी। फेड को भरोसा है कि मुद्रास्फीति अपने 2 फीसदी लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, जिसमें रोजगार और मुद्रास्फीति लक्ष्यों के लिए संतुलित जोखिम शामिल हैं।

सदस्यों ने किया कटौती का फैसला

जेरोम पॉवेल ने कहा कि US फेड के सदस्यों ने दरों में 0.50% की कटौती का फैसला किया है। अर्थव्यवस्था में मजबूती बरकरार है और जीडीपी ग्रोथ में भी अच्छी है। पॉवेल के अनुसार, महंगाई में कमी आई है, लेकिन अभी भी यह 2 फीसदी से के लक्ष्य से अधिक है। पॉलिसी मेकर ने अनुमान जताया कि 2024 के आखिर तक ब्याज दरों में और आधा फीसदी की कटौती की जा सकती है।
End Of Feed