US Interest Rate: फेडरल रिजर्व ने लगातार 5वीं बार नहीं बदली ब्याज दर, 2024 में 3 बार कटौती की उम्मीद बरकरार
US Fed Interest Rate: फेडरल रिजर्व की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी के बीच रखने के फेडरल रिजर्व के फैसल से पॉलिसी मेकर्स को इनकमिंग डेटा, आउटलुक और जोखिम के आकलन में मदद मिलती है।
यूएस फेड ने नहीं बदली ब्याज दर
- फेडरल रिजर्व ने नहीं बदली ब्याज दरें
- लगातार 5वीं बार नहीं किया बदलाव
- 2024 में 3 बार कटौती की उम्मीद
US Fed
ये भी पढ़ें -
काबू में आई महंगाई
फेडरल रिजर्व की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी के बीच रखने के फेडरल रिजर्व के फैसल से पॉलिसी मेकर्स को इनकमिंग डेटा, आउटलुक और जोखिम के आकलन में मदद मिलती है।
बता दें कि फेडरल रिजर्व को महंगाई को काबू रखने में मदद मिली है। अमेरिका में महंगाई 2022 में कई दशकों के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गई थी। फेडरल रिजर्व का टार्गेट महंगाई दर को 2% की रेंज में रखने का होता है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक अमेरिका में महंगाई थोड़ी बढ़ी है।
नौकरियों में मजबूत वृद्धि
यूएस फेड ने दो दिवसीय बैठक की समाप्ति के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृत बयान में कहा कि आर्थिक गतिविधि मजबूत गति से बढ़ रही है। नौकरियों में मजबूत वृद्धि बनी हुई है और बेरोजगारी दर कम ही बनी हुई है।
दिसंबर में अनुमानित 1.4% की तुलना में अब विकास दर 2.1% देखी जा रही है, जबकि बेरोजगारी दर वर्ष के अंत में 4% पर देखी जा रही है, जो दिसंबर में अनुमानित 4.1% से कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited