US Interest Rate: फेडरल रिजर्व ने लगातार 5वीं बार नहीं बदली ब्याज दर, 2024 में 3 बार कटौती की उम्मीद बरकरार

US Fed Interest Rate: फेडरल रिजर्व की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी के बीच रखने के फेडरल रिजर्व के फैसल से पॉलिसी मेकर्स को इनकमिंग डेटा, आउटलुक और जोखिम के आकलन में मदद मिलती है।

यूएस फेड ने नहीं बदली ब्याज दर

मुख्य बातें
  • फेडरल रिजर्व ने नहीं बदली ब्याज दरें
  • लगातार 5वीं बार नहीं किया बदलाव
  • 2024 में 3 बार कटौती की उम्मीद

US Fed Interest Rate: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) ने बुधवार 20 मार्च को हुई बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। यह लगातार 5वां मौका रहा, जब यूएस फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने 2% मुद्रास्फीति लक्ष्य की दिशा में अपेक्षित प्रगति की है, मगर इसके बावजूद यूएस फेड के पॉलिसी मेकर्स ने संकेत दिया कि वे अभी भी 2024 के अंत तक ब्याज दरों में तीन-चौथाई प्रतिशत (0.75 फीसदी) कम किये जाने की उम्मीद कर रहे हैं। यूएस फेड के इस साल के अंत तक तीन बार में ब्याज दरों में 0.75 फीसदी कटौती किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें -

काबू में आई महंगाई

फेडरल रिजर्व की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी के बीच रखने के फेडरल रिजर्व के फैसल से पॉलिसी मेकर्स को इनकमिंग डेटा, आउटलुक और जोखिम के आकलन में मदद मिलती है।
End Of Feed