US Fed Policy:फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में नही किया बदलाव, नए साल में बड़ी कटौती के संकेत, जानें भारत पर असर

US Fed Policy: फेडरल रिजर्व की दो दिन चली बैठक के बाद यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन ने साल 2023 की बैठक में बदलाव नहीं किया है। बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट को 5.25-5.50 फीसदी पर रखा है। और यह लगातार तीसरी बार है जब उसने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

us federal reserve

अमेरिकी फेडरल रिजर्व का अहम ऐलान

US Fed Policy: फेडरल रिजर्व ने उम्मीदों के अनुसार एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। एफओएमसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरे 5.25-5.50 फीसदी रखी गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक इस फैसले से दुनियाभर के बाजारों को राहत मिली है। और सबसे अहम बात है कि फेड रिजर्व ने साल 2024 में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दे दिए है। उसने 0.75 फीसदी की कटौती की बात कही है। ऐसे में भारत सहित दुनिया के बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी दिख सकती है। इस समय अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल की ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं।

लगातार तीसरी बार बदलाव नहीं

फेडरल रिजर्व की दो दिन चली बैठक के बाद यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन ने साल 2023 की बैठक में बदलाव नहीं किया है। बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट को 5.25-5.50 फीसदी पर रखा है। और यह लगातार तीसरी बार है जब उसने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बैठक की सबसे अहम बात यह है कि चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अगले साल ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की बात कही है। जो पूरी दुनिया के लिए बड़ा संदेश है। इससे साफ है कि 2024 में मंदी का खतरा कम होगा और सस्ते कर्ज का दौर फिर शुरू हो सकता है।

बेरोजगारी और महंगाई का क्या हाल

फेड रिजर्व ने 2024 के लिए अमेरिका में बेरोजगारी दर के 4.1 फीसदी रहने का अनुमान बरकरार रखा है। फेड चेयरमैन ने कहा कि महंगाई दर में कमी आई है लेकिन ये अभी भी अनुमान से ऊपर बनी हुई है। ऐसे में साल 2024 के आखिर तक महंगाई दर 2.4 फीसदी रहने का अनुमान है । इसके पहले सितंबर में 2.6 फेड रिजर्व ने 2.6 फीसदी महंगाई रहने की बात कही थी। इसी तरह अगले साल अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ 1.5 फीसदी से घटकर 1.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited