US Fed Policy:फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में नही किया बदलाव, नए साल में बड़ी कटौती के संकेत, जानें भारत पर असर

US Fed Policy: फेडरल रिजर्व की दो दिन चली बैठक के बाद यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन ने साल 2023 की बैठक में बदलाव नहीं किया है। बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट को 5.25-5.50 फीसदी पर रखा है। और यह लगातार तीसरी बार है जब उसने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व का अहम ऐलान

US Fed Policy: फेडरल रिजर्व ने उम्मीदों के अनुसार एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। एफओएमसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरे 5.25-5.50 फीसदी रखी गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक इस फैसले से दुनियाभर के बाजारों को राहत मिली है। और सबसे अहम बात है कि फेड रिजर्व ने साल 2024 में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दे दिए है। उसने 0.75 फीसदी की कटौती की बात कही है। ऐसे में भारत सहित दुनिया के बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी दिख सकती है। इस समय अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल की ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं।

संबंधित खबरें

लगातार तीसरी बार बदलाव नहीं

संबंधित खबरें

फेडरल रिजर्व की दो दिन चली बैठक के बाद यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन ने साल 2023 की बैठक में बदलाव नहीं किया है। बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट को 5.25-5.50 फीसदी पर रखा है। और यह लगातार तीसरी बार है जब उसने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बैठक की सबसे अहम बात यह है कि चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अगले साल ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की बात कही है। जो पूरी दुनिया के लिए बड़ा संदेश है। इससे साफ है कि 2024 में मंदी का खतरा कम होगा और सस्ते कर्ज का दौर फिर शुरू हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed