भारतीय हीरा कारोबारियों का अमेरिका ने रोका 215 करोड़ रु, जानें क्यों नहीं दे रहा है पैसा

US Stopped Indian Diamond Industry Payment: अमेरिकी अधिकारियों के निर्देशों के बाद भारतीय हीरा विक्रेताओं के पास डॉलर पेमेंट नहीं पहुंची। अधिकारियों ने नॉस्ट्रो खाते रखने वाले बैंकों को इस मामले में निर्देश दिए थे। नोस्ट्रो खाता उस खाते को कहते हैं जो एक बैंक दूसरे बैंक में विदेशी मुद्रा में रखता है।

अमेरिका ने भारतीय हीरा कारोबारियों का फंड ट्रांसफर रोका

मुख्य बातें
  • अमेरिका ने रोकी भारतीय हीरा कारोबारियों की पेमेंट
  • करीब 215 करोड़ रु की पेमेंट रोकी
  • दो महीनों से नहीं हो रही पेमेंट

US Stopped Indian Diamond Industry Payment: अमेरिकी सरकार की एक शाखा ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (ओएफएसी) ने पिछले दो महीनों में कई ऑफशोर फर्मों द्वारा लगभग 26 मिलियन डॉलर (215.1 करोड़ रु) की वैल्यू के एक दर्जन फंड ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। अहम बात यह है कि ये ऑफशोर फर्म भारतीय ज्वेलर्स से जुड़ी हैं। ओएफसी ने रूस में माइन किए गए कच्चे के आयात के चलते भारतीय ज्वेलर्स से जुड़ी इन ऑफशोर फर्मों के फंड ट्रांसफर को रोका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस शक के चलते रोका गया फंड ट्रांसफर

संबंधित खबरें
End Of Feed